वाराणसी में कुंदेर खरादी समाज का हुआ सर्वे, पिछड़े वर्ग में शामिल करने की तैयारी

ZXX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। खरादी पर लकड़ी के खिलौने तैयार करने वाले कुंदेर समाज के लोग पिछड़ा वर्ग में शामिल हो सकते है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने सोमवार को भेलूपुर क्षेत्र के कश्मीरीगंज स्थित श्री राम जानकी मंदिर में कैंप लगाकर सर्वे किया।

XC
मिली जानकारी के अनुसार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की तीन सदस्यीय टीम वाराणसी में 5 दिनों तक रहकर समाज के अलग - अलग लोगों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी। पहले दिन राज्य पिछड़ा आयोग की टीम के द्वारा भेलूपुर के कश्मीरी में खरादी समाज के विभिन्न लोगों से बात करते हुए उनके रहन-सहन और उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।

XV

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सर्वे टीम में अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कुंदेर समाज के लोगों ने आवेदन दिया था कि हमारे समाज के लोगों को भी अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया जाए। ऐसे में उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों में गोरखपुर मिर्जापुर और वाराणसी में इनकी संख्या सर्वाधिक है, वहां सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे में समाज के आर्थिक और राजनीतिक स्थिति का सर्वे करने के लिए एवं अन्य विषयों पर अध्ययन करने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के तरफ से यह सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान कुंदेर खरादी समाज के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह,महामंत्री राकेश सिंह,मीडिया प्रभारी शेखर सिंह सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

CV

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story