सिगरा स्टेडियम के सामने धंसी सड़क, बना तीन फीट का गड्ढा

sigra

वाराणसी। प्रशासन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दावे चाहे जितने हों लेकिन रह-रहकर इनकी कलई खल ही जाती है। शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम के सामने करीब तीन फीट सड़क धंस गई। 

क्षेत्रीय लोगों ने बांस, डंडे और गड्ढे के चोरो ओर ईंट से घेरकर सुरक्षा घेरा बना दिया है। ताकि कोई अनहोनी न हो सके। क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आला अधिकारियों तक फोटो के साथ सूचना पहुंचा दी।

लोगों का कहना है कि शहर में सीवर लाईन बिछाने के दौरान गड्ढों को ठीक से पाटा नही गया। यही वजह है कि जब तक सड़कें धंस जाती है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story