बरेका में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान, अधिकारियों-कर्मचारियों ने साइकिल चलाकर फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फिट इंडिया मूवमेंट और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के अंतर्गत बरेका में रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। बरेका गोल्फ कोर्स के मुख्य द्वार से महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

नले

इस आयोजन का संयोजन बरेका प्रशासन, बरेका खेल संघ, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एवं जनसंपर्क विभाग ने संयुक्त रूप से किया था। इसमें बरेका के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, रेल सुरक्षा बल, भारत स्काउट्स और गाइड्स, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच और खिलाड़ी शामिल हुए। रैली का मार्ग बरेका गोल्फ कोर्स से शुरू होकर सूर्य सरोवर, बरेका इंटर कॉलेज, कंदवा गेट, कंचनपुर कॉलोनी, सब्जी मंडी, नाथूपुर, प्रशासन भवन, बरेका स्टेडियम और कुंदन तिराहा होते हुए प्रथम रेल इंजन स्थल तक रहा।

महाप्रबंधक ने उपस्थित सभी लोगों से दैनिक जीवन में साइकिलिंग को अपनाने, शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और हरित परिवहन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘संडे ऑन साइकिल’ केवल एक अभियान नहीं बल्कि एक सकारात्मक जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा है, जो शरीर, समाज और पर्यावरण तीनों को स्वस्थ रखने की दिशा में सार्थक प्रयास है।

रैली में प्रमुख रूप से सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर,आलोक अग्रवाल, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, विनोद शुक्ल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, एमके गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निरीक्षण), नीरज जैन, मुख्य यांत्रिक सेवा इंजीनियर, भारद्वाज चौधरी, मुख्य विद्युत सेवा इंजीनियर, सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक अभियंता (उत्पादन एवं विपणन),प्रवीण कुमार, मुख्य अभिकल्प अभियंता (डीजल), अनुराग गुप्ता, मुख्य अभिकल्प अभियंता (विद्युत), अनुज कटियार, उप महाप्रबंधक, बालकृष्ण मीणा, सुरक्षा आयुक्त, जयप्रकाश मौर्य, सहायक सुरक्षा आयुक्त, बहादुर प्रसाद, वरिष्ठ खेल अधिकारी, राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, श्रीकांत यादव, संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद के अतिरिक्त स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के केंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ कोच एथलेटिक्स जगदीश द्विवेदी के साथ पांच प्रशिक्षकगण एवं 40 महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।

Share this story