परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ी, अब इस डेट को खुलेंगे स्कूल, बीएसए का आया निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। अब सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल 1 जुलाई से दोबारा खुलेंगे। पहले यह अवकाश 20 मई से 16 जून तक निर्धारित था, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसमें दो सप्ताह की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अत्यधिक तापमान और गर्म हवाओं के बीच छोटे बच्चों के लिए स्कूल तक आना-जाना और कक्षाओं में बैठना स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता था। इसलिए अवकाश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की गई।

हालांकि, यह बढ़ी हुई छुट्टियां केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होंगी। विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य शैक्षणिक व प्रशासनिक कर्मचारी 16 जून से पूर्व निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में वे प्रशासनिक तैयारियों, शैक्षणिक योजनाओं और विद्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे, ताकि 1 जुलाई से पढ़ाई का कार्य सुचारु रूप से शुरू हो सके। मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संबंध में यह निर्णय उनकी प्रबंध समितियों पर छोड़ा गया है। वे स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि तय कर सकते हैं।

vns

Share this story