गर्मी ने दिखाना शुरू किया अपना रौद्र रूप, सड़कों पर आवागमन हुआ कम, जानिए कैसा होगा आने वाला मौसम

heat wave in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अभी मार्च का महीना पूरी तरह से बीता भी नहीं है और जनपद में कड़ाके की गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में चिलचिलाती धूप ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। होली बीतने के बाद बनारस की सड़कों पर लोगों को प्रचंड गर्मी के एहसास होने लगा है। 

काशी में मार्च कजे अंतिम सप्ताह में ही तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। हालात यह हो गए हैं कि लोग गर्मी में बाहर निकलने से हिचकिचा रहे हैं। सड़कों पर आवागमन कम होने के साथ ही शाम के समय में घाटों पर चहलकदमी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 26 मार्च से वाराणसी के तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जा रही है। 

heat wave in varanasi

IMD रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी और आसपास के जनपदों का अधिकतम तापमान 31 मार्च तक 40 डिग्री पहुंचने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। 

heat wave in varanasi

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वाराणसी में अभी कड़ाके की गर्मी पड़ने के आसार हैं। इस बार की गर्मी में सावधान व सचेत रहने की आवश्यकता है। बनारस समेत पूर्वांचल में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। पहले हुई बूंदाबारी और तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी। आसमान में घने बादल के चलते धूप का प्रभाव भी बेहद कम था, लेकिन एक बार फिर से  26 मार्च से गर्मी का असर देखा जा रहा है। अभी से ही लोग गर्मी से बचने के सभी उपाय अपना रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मार्च महीने के अंतिम दिन तक तापमान 40 डिग्री पहुंचने का अनुमान है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story