वाराणसी में गर्मी का सितम, गंगा घाटों पर पसरा सन्नाटा
Updated: May 10, 2023, 14:11 IST

वाराणसी। जिंदा शहर बनारस के घाटों पर इन दिनों गर्मी के सितम से सन्नाटा पसरा हुआ है। जनपद में गर्मी के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वाराणसी में बुधवार को अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में 24 घंटे गुलजार रहने वाला अस्सी घाट सहित तमाम घाटों पर सन्नाटा है। लोग गर्मी से बेहाल होकर अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है। झुलसा देने वाले धूप की वजह से घर से निकलने से पहले लोग अपने को सुरक्षित कर ही निकल रहे है। वही पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होने से नाविक और पुरोहित परेशान है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, घरों से निकले से पहले किया सावधान
मौसम विभाग के द्वारा कुछ दिनो तक जनपद वाराणसी में प्रचंड गर्मी होने की आशंका व्यक्त किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार दिन पर दिन गर्मी का सितम बढ़ेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी। अनुमान के अनुसार 15 मई तक वाराणसी जनपद में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाएगा। ऐसे में हिट बेव से लोगो को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ेगा।

गर्मी से बचने के लिए गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे है पर्यटक
वाराणसी में बढ़ते तापमान के बीच कुछ घाटों पर सुबह पर्यटकों और स्थानीय लोगो की भीड़ देखने को मिल रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग गंगा स्नान करते दिख रहे है। वही डॉक्टर भी गर्मी से लोगो को बचने की सलाह दे रहे है। डॉक्टरों के अनुसार गर्मी के मौसम में लोगो को अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना होगा। पेय पदार्थो का सेवन करना चाहिए और बाहर के खाने से दूरी बनाए रखना चाहिए। वही किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉक्टरों की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करे।


हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।