वाराणसी में गर्मी का सितम, गंगा घाटों पर पसरा सन्नाटा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिंदा शहर बनारस के घाटों पर इन दिनों गर्मी के सितम से सन्नाटा पसरा हुआ है। जनपद में गर्मी के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वाराणसी में बुधवार को अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में 24 घंटे गुलजार रहने वाला अस्सी घाट सहित तमाम घाटों पर सन्नाटा है। लोग गर्मी से बेहाल होकर अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे है। झुलसा देने वाले धूप की वजह से घर से निकलने से पहले लोग अपने को सुरक्षित कर ही निकल रहे है। वही पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में कमी होने से नाविक और पुरोहित परेशान है। 
Vns
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, घरों से निकले से पहले किया सावधान
मौसम विभाग के द्वारा कुछ दिनो तक जनपद वाराणसी में प्रचंड गर्मी होने की आशंका व्यक्त किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार दिन पर दिन गर्मी का सितम बढ़ेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी। अनुमान के अनुसार 15 मई तक वाराणसी जनपद में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाएगा। ऐसे में हिट बेव से लोगो को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ेगा। 
Vns
गर्मी से बचने के लिए गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे है पर्यटक
वाराणसी में बढ़ते तापमान के बीच कुछ घाटों पर सुबह पर्यटकों और स्थानीय लोगो की भीड़ देखने को मिल रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग गंगा स्नान करते दिख रहे है। वही डॉक्टर भी गर्मी से लोगो को बचने की सलाह दे रहे है। डॉक्टरों के अनुसार गर्मी के मौसम में लोगो को अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना होगा। पेय पदार्थो का सेवन करना चाहिए और बाहर के खाने से दूरी बनाए रखना चाहिए। वही किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉक्टरों की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करे।
Vns
Vns

Share this story