वाराणसी में पहली बार उतरा सुखोई 30 फाइटर जेट, हवा में किया युद्धाभ्यास, फिर वापस लौटे
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर एयरपोर्ट के रनवे पर दो फाइटर जेट सुखोई 30 उतरे। इंडियन एयरफोर्स के दोनों फाइटर जेट ने एयरपोर्ट के आस पास हवा में युद्धाभ्यास भी किया और फिर कुछ देर बाद ईंधन लेने के बाद वापस हवा में उड़ान भरा।
दोनों फाइटर जेट के रनवे पर उतरने व उड़ान भरने तक तेज आवाज के चलते हवाई अड्डे से लगायत आस पास के ग्रामीण सहम गए। वहीं कुछ लोग इन फाइटर जेट को देखने के लिए भी उत्साहित रहे।
अधिकारियों के मुताबिक, यह एक प्रकार का अभ्यास होता है जो आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए वायुसेना और सिविल एयर कंट्रोलर के सूझ बूझ से किया जाता है। इसके पहले भी मिराज जैसे लड़ाकू विमान हवाई अड्डे पर पूर्वाभ्यास व ईंधन के लिए उतर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि यह फाइटर जेट हवा में 3 हजार किमी दूरी तक जा कर हमला कर सकते है। ये फाइटर जेट बरेली से आए थे और युद्धाभ्यास के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।