Suicide : पत्नी से विवाद के बाद अंडा विक्रेता ने घर में ही लगा ली फांसी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना गांव में मंगलवार की रात पत्नी से विवाद के बाद अनिल पटेल (35) ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवारवालों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि अनिल पटेल रमना गांव में ही अंडे की दुकान लगाता था। आयेदिन उसका पत्नी सुनीता से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर घर पहुंचा तो फिर दम्पती में विवाद होने लगा।

कुछ देर के बाद अनिल कमरे में सोने चला गया। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पिता छोटेलाल ने बताया कि अनिल तीन भाईयों मे मझला था। उसकी दो बेटियां हैं। 

Share this story