अचानक लहरतारा-बीएचयू मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, देखी फ्लाईओवर निर्माण की स्थिति, सड़क गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लहरतारा-बीएचयू-रवींद्रपुरी सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहराई से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाओं की स्थलीय स्थिति का मूल्यांकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले मण्डुआडीह और भिखारीपुर के बीच प्रस्तावित फ्लाईओवर के लोकेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यह देखा कि फ्लाईओवर की शुरुआत और समाप्ति की स्थिति क्या होगी, साथ ही इससे संबंधित आवश्यक तकनीकी पहलुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पहलवान लस्सी के पास चल रहे सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों को भी देखने पहुंचे। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, लेवलिंग और निर्माण मानकों की गहन जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह समेत विभाग के अन्य अभियंता भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसुविधा से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में इस पूरे सड़क मार्ग को स्मार्ट शहर की परिकल्पना के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ प्रमुख स्थानों पर खुद खड़े होकर यातायात प्रवाह का भी जायज़ा लिया। 

Share this story