घर बैठे संपूर्णानंद से करें ज्योतिष व कर्मकांड की पढ़ाई, तैयार हो रहा एप
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से अब ज्योतिष, कुंडली विज्ञान व कर्मकांड की पढ़ाई घर बैठे की जा सकती है। इसके लिए विश्वविद्यालय में एक एप तैयार किया जा रहा है। इससे घर बैठे पढ़ाई करना आसान होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ज्योतिष, कर्मकांड, कुंडली विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम सामग्री एप पर अपलोड कर दी जाएगी। इससे लोग घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे। केंद्र की ओर से फिलहाल सर्टिफिकेट कोर्स चल रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय में जल्द ही डिप्लोमा कोर्स में भी पढ़ाई होगी। 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संस्कृत के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन 25 नवंबर को कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने किया था। केंद्र में ज्योतिष, कर्मकांड, संस्कृत भाषा शिक्षण, कुंडली विज्ञान, योग, वास्तुविज्ञान समेत दस पाठ्यक्रमों का पहला बैच चल रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। ऐप कैसे डाउनलोड होगा, इसमें प्रवेशित लोग कैसे जुड़ सकेंगे, कौन-कौन सी शैक्षणिक सामग्री अपलोड होनी है, इस दिशा में भी कुलपति के निर्देशन में समिति ने काम शुरू कर दिया है।
ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के तहत पहला बैच चल रहा है। तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 100 ने दाखिला लिया है। कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। परीक्षा करवाकर मार्च तक उसका परिणाम जारी किया जाना है। लोगों का रुझान बढ़ता देख अब छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स और एक साल के डिप्लोमा कोर्स जल्द ही शुरू करने की तैयारी है। कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को संस्कृत भाषा से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र चल रहा है। एक ऐप भी बनवाया जा रहा है, ताकि दूरदराज बैठे लोगों को पाठ्यसामग्री आसानी से मिल सके। डिप्लोमा कोर्स संबंधी औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं।
मिलेंगी सुविधाएं
आनलाइन क्लास शाम के वक्त चलेगी। जूम एप पर लाइव क्लास होगी। ई-लर्निंग कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। यू-टयूब पर भी संबंधित विषय की पाठय सामग्री रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।