बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का कमिश्नरी सभागार में सम्मान, बांटे गये टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व धनराशि, जिलाधिकारी ने बच्चों संग ली सेल्फी

tablet distribution in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को चेक और टैबलेट का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के 28 मेधावी बच्चों को भी डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में धनराशि के साथ-साथ टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव के साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

tablet distribution in varanasi

टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं में काफी ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान सभागार से बाहर निकलने पर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अपने बीच जिलाधिकारी को बच्चे भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस किए। जिलाधिकारी ने बच्चों को सफलता के टिप्स भी दिए। उन्होंने सम्मानित किए गए मेधावी बच्चों को उनकी इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इस प्रयास को जारी रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया। 

tablet distribution in varanasi

मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि "प्रदेश सरकार मेधावी बच्चों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। यही कारण है कि आज इन बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसा प्रयास किया है।"

tablet distribution in varanasi

विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज इस महान देश को हम लोग संभाल रहे हैं। कल इस देश की कमान आपको अपने हाथ में लेनी है। कड़ी मेहनत कर स्वयं को इस लायक बनाइये। अपने मन में राष्ट्रप्रथम का भाव जागृत करिए और अनुशासित दिनचर्या अपनाइए।"

tablet distribution in varanasi

इस अवसर पर राज्य स्तरीय 4 मेधावी छात्रों को 1 लाख तथा जनपद स्तरीय मेधावी छात्र- छात्राओं को 21 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। 

tablet distribution in varanasi

इस दौरान मेधावी बच्चों ने भी अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि वह किस प्रकार कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता प्राप्त किये और जीवन में इसी तरीके से मेहनत करके वह अपने समाज और राष्ट्र को उन्नत के रास्ते पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

tablet distribution in varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story