होली की मस्ती में हुडदंग पड़ा भारी, बिना अनुमति होली बीट्स पर थिरक रहे थे स्टूडेंट्स, पुलिस पहुंची फिर...
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर नरिया स्थित एक लॉन में होली समारोह के दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिससे पुलिस को मौके पर पहुंच कार्यक्रम को बंद कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, लॉन में 17 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी की गयी थी। जिसका सोशल मीडिया पर काफी जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था। इसके लिए आयोजकों ने लोगों से प्रति व्यक्ति 99 रु० भी लिए थे।
बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी कि कई इस भीड़ में कई लोगों के दम घुटने शुरू हो गये। इस दौरान कई के लड़खड़ा कर गिरने की भी आशंका जताई गयी। जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी।
सूचना पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को देखते हुए प्रोग्राम को तत्काल बंद कराया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा ही कि आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए अनुमति भी नहीं ली थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।