गिरोह बनाकर छात्र राह चलते लोगों की लूटते थे मोबाइल, मिर्जामुराद के तीन युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर नहर पुलिया के पास मंगलवार की देर शाम मिर्जामुराद पुलिस ने तीन छिनैतों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी तलाशी और निशानदेही पर चोरी के 13 एंड्रायड मोबाइल बरामद किये हैं। पकड़े गये तीनों युवक छात्र बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार चक्रपानपुर नहर पुलिस के पास रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक सवार तीन छिनैत मिर्जापुर जिले के निगतपुर स्टेशन की तरफ से नहर पुलिया की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने बाइक सवारों  को रुकने का इशारा किया तो वह वापस मिर्जापुर की तरह भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछाकर उनके पकड़ लिया।

तलाशी में उनके पास से 13 मोबाइल बरामद हुए। एडीसीपी सरवणन-टी ने बताया कि सोमवार की रात खालिसपुर नहर के पास स्थानीय गांव निवासी राहुल नामक युवक का बाइक सवार उचक्के मोबाइल छीनकर भाग गये थे।  पकड़े गए सभी छिनैत छात्र हैं। अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए यह गिरोह बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हैं। पकड़े गए छिनैत मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव के सत्यम मिश्रा, सूरज मिश्रा और प्रतापपुर गांव के कल्लू श्रीवास्तव हैं। इनके खिलाफ धारा 411, 413, 392 व 414 के तहत  मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
 

Share this story