काशी विद्यापीठ में मोबाइल लेकर परीक्षा दे रहे छात्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

mgkvp
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पत्रकारिता की परीक्षा में छात्र मोबाइल लेकर शामिल हुए। इस घटना का कुछ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली।

छात्रों ने विश्वविद्यालय टीम की तलाशी को चकमा देकर पूरे परीक्षा कक्ष में फोटो खींचे व वीडियो बनाए। परीक्षा कक्ष में छात्रों ने एक दूसरे से बातचीत भी की और एक दूसरे से प्रश्नों के उत्तर भी शेयर किए। इस दौरान एग्जामिनर परीक्षा कक्ष से गायब रहे। सोशल मीडिया पर छात्रों का यह वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने इसकी जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के मुताबिक, काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं मानविकी संकाय, समाज विज्ञान संकाय में करवाई जा रहीं हैं। गुरुवार को सुबह की पाली में मानविकी संकाय में चल रही बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन की परीक्षा में कुछ छात्र मोबाइल लेकर अंदर चले गए।

विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा से पूर्व प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम परीक्षा कक्ष में जाने के दौरान छात्रों की तलाशी लेती है, इसके बाद भी मोबाइल परीक्षा कक्ष में जाना व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है।  मोबाइल लेकर परीक्षा देते छात्रों का वीडियो गुरुवार की रात में वायरल हुआ है।

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में कुलसचिव सुनीता पांडेय ने बताया कि इस तरह का 6 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जो किसी ने कुलपति जी को भेजा था। हमने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बताया कि इस समय जो भी परीक्षाएं चल रही हैं, वो OMR बेस्ड हैं। जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें पेपर और कॉपी दोनों नजर आ रही है। फ़िलहाल इस पर कुछ भी कह पाना असंभव है। इस वीडियो की जांच के लिए एक कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी जांच के बाद जो रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन अपना अगला कदम उठाएगा। 

Share this story