BHU में दो पक्षों में कहासुनी के बीच धरने पर बैठे छात्र, पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रदर्शन कराया शांत

BHU Protest
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार की देर शाम दो छात्रों के बीच में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिससे छात्रों ने मंगलवार को लंका गेट बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद लंका थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा कर धरना को समाप्त  कराया गया।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र हिमांशु राय ने बताया कि कल यहां विश्वनाथ मंदिर पर कुछ साथी अपने साथ में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग शराब पी कर आए और उन लोगों ने हम लोगों के साथ अभद्रता  किया और गाली गलौज देने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों  में हाथापाई भी हुई। उसके बाद हम लोग प्रोक्टोरियल बोर्ड के पास गए और प्रोटोरियल बोर्ड ने लंका थाना भेज दिया।

BHU Protest

हिमांशु राय ने बताया कि आज जब पुलिस के पास इन लोगों को  भेज दिया गया, तो दोनों पक्षों को थाने में कल से ही बैठाया गया है। जब एक पक्ष जब अपना बात रखने गए, तो पता लगा कि मुकदमा दर्ज हो गया है और दूसरे पक्ष से नहीं हुआ है। लंका थाने की पुलिस का कहना है कि एक पक्ष का परीक्षा चल रहा है, इसलिए उसके ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इसलिए उनको छोड़ दिया गया है। 

BHU Protest

उसके बाद जब परीक्षा हो जाएगी, तब उनके  ऊपर कार्रवाई की जाएगी और किसी को इसमें छोड़ा नहीं जाएगा। इसी मामले में आज हम लोग धरना के लिए बैठे हैं, लेकिन लंका थाना आकर हम लोगों को धरना करने नहीं दिया। हमारी मांग बस यही है कि शराब पीकर कैंपस में आये छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story