BHU में छात्र पर हमले के बाद बवाल, रुइया छात्रावास के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन

वाराणसी। BHU में एक छात्र पर जानलेवा हमले के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव फैल गया। रविवार देर रात रुइया छात्रावास के सामने छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने चौराहे की सड़क को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलते ही करीब आधे घंटे बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए और जमकर बहस हुई। छात्रों ने आरोप लगाया कि रुइया छात्रावास के सामने मैदान में दौड़ लगा रहे शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम मिश्रा पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया।
शिवम रुइया हॉस्टल के कमरा संख्या 12 में रहता है। रविवार शाम करीब 5 बजे शिवम मिश्रा मैदान में दौड़ रहा था, तभी 4-5 युवकों ने उसे घेर लिया और स्टंप, बैट और लात-घूंसे से बुरी तरह पीट दिया। हमले में शिवम के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं। चश्मदीद छात्रों ने उसे तुरंत हॉस्टल पहुंचाया, जहां उसकी हालत देख अन्य छात्र आक्रोशित हो गए। इस घटना के विरोध में छात्र हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठ गए। इसी बीच बिरला छात्रावास से आए कुछ अन्य छात्रों ने धरने पर बैठे छात्रों से फिर से झड़प की कोशिश की, जिससे माहौल और बिगड़ गया। स्थिति गंभीर होती देख लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।
लगभग चार घंटे तक चले इस धरने के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। घायल छात्र शिवम को BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका सिटी स्कैन किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसे सिर में गहरी चोट लगी है और 12 टांके आए हैं। छात्र नेता प्रसून चतुर्वेदी ने इस हमले को "आत्मघाती हमला" बताते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने गंभीर मामले के बाद भी कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आया।
छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाई जाए और सभी द्वार बंद कर केवल एक मुख्य गेट से ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। फिलहाल, रुइया हॉस्टल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।