BHU सेंट्रल ऑफिस का बाहर छात्रों का प्रदर्शन, अस्पताल में अनियमितताओं के खिलाफ बुलंद की आवाज़, चीफ प्रॉक्टर को सौंपा ज्ञापन

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दवाओं की खरीद में अनियमितताओं के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों छात्र सेंट्रल ऑफिस पहुंचे। यहां छात्रों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुल सचिव को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। इस स्थिति को संभालने के लिए चीफ प्रॉक्टर को मौके पर आना पड़ा, जिन्हें छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच कुछ बहस भी हुई।

BHU

छात्र नेता देव पांडेय ने कहा कि हमारी मांगों को कुल सचिव और राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा, ताकि विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं की उचित जांच हो सके। जो भी लोग इस लूट में शामिल हैं, उन्हें बर्खास्त कर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सर सुंदर लाल चिकित्सालय वर्षों से लूट का केंद्र बना हुआ है।" उन्होंने यह भी बताया कि योग्य प्रोफेसरों की मौजूदगी के बावजूद एक ऐसे व्यक्ति को बनाए रखना, जिसका कार्यकाल समाप्त हो गया है, यह दर्शाता है कि उच्च पदों पर बैठे लोग भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा जांच की मांग की।

BHU

छात्र नेता प्रिंस मिश्रा ने चेतावनी दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तो वे एक बड़े जन आंदोलन का आयोजन करेंगे, जिसमें काशीवासियों का समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, "महामना की इस पवित्र तपोभूमि में हो रहे अनैतिक कार्यों से काशी के लोग भी दुखी और क्रोधित हैं।"

BHU

इस अवसर पर देव पांडेय, प्रिंस मिश्रा, रिशु उपाध्याय, श्रेयश, सूर्यांश, शिवम, प्रवीण शुक्ला, अप्पू, राजेश यादव, भानु यादव, प्रवीण, प्रदीप कुमार, दिव्यांशु सिंह और देव सिंह समेत कई छात्र उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story