छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर छात्र, विश्विद्यालय के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। चुनाव की मांग को लेकर सोमवार को पंत प्रशासनिक भवन के सामने छात्रों ने विश्वविद्यालय पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को मंगलवार तक मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दिया।
Vns
विगत 6 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही रवैया अपनाकर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रहा है। जबकि छात्र संघ चुनाव न करवाए जाने का कोई भी आदेश शासन की तरफ से नहीं दिया गया है। विश्वविद्यालय की ही देन है कि पिछली बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं करवाया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांग की अनदेखी कर रही है। 
Vns
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दिया कि अभी हम गांधीवाधी तरीके से अभी मांग कर रहे है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार शासन प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव करवाए जाने की बात कह रहा है। जबकि शिक्षा मंत्री खुद बोल रहे है, कि छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र है। छात्र संघ को लेकर दोनों तरफ से एक दूसरे के पाले में गेट फेंक कर छात्रों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। यदि ऐसा ही चला रहा तो भूख हड़ताल के बाद छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story