MGKVP में अनियमितता के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, ABVP ने कुलपति को सौंपा 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

ABVP protest
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में अनियमितता को लेकर ABVP से  जुड़े छात्रों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। उन्होने प्रशाशनिक भवन के बाहर जमकर नारेबाजी की और परिसर में फैली अनियमितता को लेकर नाराजगी भी जताई। छात्रों ने 12 सूत्रीय मांगो को लेकर कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।  

इकाई अध्यक्ष शिवम तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के हित में कार्य नहीं किया जा रहा है। हम सभी आज विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाए। समय पर परीक्षा और उसका परिणाम भी जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि छात्र संघ चुनाव को पुनः कराया जाए। 

ABVP protest

कुलपति ने छात्रों से की वार्ता 

छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से 12 बिन्दुओं पर चर्चा किया। छात्रों ने अपने समस्याओं को कुलपति के सामने रखा। जिसपर कुलपति ने ज्ञापन लेते हुए सभी मुद्दों पर विचार करके निर्णय लिए जाने की बात कही। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

ABVP protest

छात्रों की 12 प्रमुख मांग 

-    पुस्तकालय में NEP के अनुसार पुस्तक दी जाये पुस्तकालय में अनुशासन एवं सफाई सुनिश्चित हो। 

-    सभी संकाय एवं छात्रावास के पास शौचालय ठीक कराई जाये एवं विश्वविद्यालय परिसर में कामन वालरूम की व्यवस्था की जाये।

-    समय से परीक्षा एवं परिणाम सुनिश्चित किया जाये।

-    विश्वविद्यालय शैक्षणिक कलेण्डर घोषित करें।

-    परिसर एवं सभी संकाय में WIFI नहीं चलती अविलम्ब ठीक कराई जाये। 

-    सभी कक्षाएं नियमित संचालित हो।

-    माईनर विषय के शिक्षक नही है। शिक्षकों की कमी शीघ्र पूरी की जाये।

-    अपराधिक तत्वों को विश्वविद्यालय संरक्षण देना बंद करे।

-    गर्ल्स छात्रावास मरम्मत कार्य शीघ्र पूरी कराई जाये। 

-    16 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर के सभी पाठयक्रम की कक्षाये संचालित की जाये।

-    छात्र संघ चुनाव कराई जाये।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story