BHU में परीक्षा अव्यवस्था पर भड़के छात्र, परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंच जताया विरोध

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सोमवार को दर्जनों छात्रों ने परीक्षा नियंता कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बावजूद उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला, जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए। संतोषजनक जवाब न मिलने से छात्र परेशान दिखे। 

छात्रों ने बताया कि निर्धारित तिथि और समय के अनुसार वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए थे, लेकिन वहां पर परीक्षा पत्र मौजूद नहीं था। पहले तो संबंधित कर्मचारी बहाने बनाने लगे और जवाब टालते रहे। लगातार पूछताछ के बाद उन्हें जानकारी दी गई कि प्रश्न पत्र आधे घंटे में आएगा। छात्र परीक्षा कक्ष में लगभग एक घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन इसके बावजूद परीक्षा पत्र नहीं दिया गया।

vns

इस गंभीर लापरवाही को लेकर छात्रों ने डीन, डायरेक्टर और परीक्षा नियंत्रक से लिखित एवं मौखिक शिकायत की। इस पर उन्हें आश्वासन मिला कि परीक्षा बाद में कराई जाएगी, लेकिन छात्र इस बात को लेकर बेहद आक्रोशित हैं। विदेशी छात्रों ने भी इस स्थिति पर नाराज़गी जताई। 

बांग्लादेश से आए एक छात्र ने कहा कि इतने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इस तरह की लापरवाही की उम्मीद नहीं थी। छात्र शिवराज सिंह ने कहा कि BHU की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, लेकिन अंदरूनी अव्यवस्था से उसकी छवि धूमिल हो रही है। वहीं छात्र शिवांश ने कहा कि वे कुलपति से मिलकर इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत करेंगे और मांग करेंगे कि जल्द से जल्द परीक्षा कराई जाए। छात्रों ने स्पष्ट किया कि अगर इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। परीक्षा विभाग की इस लापरवाही से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

Share this story