पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि, श्रद्धा सुमन अर्पित कर छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
Nov 12, 2023, 14:13 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित मालवीय भवन में बीएचयू के छात्रों ने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि किया। इस दौरान छात्रों ने मालवीय जी के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मालवीय भवन में स्थित मालवीय जी के प्रतिमा पर छात्रों ने बड़ी संख्या में पहुंच श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया।
वहीं छात्र इस बात से नाराज दिखे की मालवीय जी द्वारा स्थापित इस बगिया में आज उनकी पुण्यतिथि पर कहीं भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। छात्रों ने मालवीय भवन स्थित मालवीय प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज हम लोग मालवीय भवन इकट्ठे हुए हैं और भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
छात्र सागर चौबे, आशीर्वाद दुबे और अभिषेक सिंह ने कहा कि आज हम सभी के लोग मालवीय जी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। वहीं छात्रों का कहना था कि मालवीय जी द्वारा यह जो सुंदर बगिया बनाई गई है उसमें आज लोग मालवीय जी को याद नहीं किया जो बहुत ही दुःख है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।