काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि, छात्रों और विद्वानों ने साझा की यादें

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय प्रेक्षागृह सभागार में गुरुवार को प्रसिद्ध राजनीतिक चिंतक और छात्रों के प्रिय प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काशीवासियों और छात्रों ने नम आंखों से गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

kaushal kishore mishra

कार्यक्रम में आए लोगों ने प्रोफेसर मिश्रा के साथ बिताए हुए क्षणों को साझा किया। कई विद्वानों ने उनकी यादों का जिक्र करते हुए भावुक पल बताए, जिनसे श्रोताओं की आंखें नम हो गईं। प्रोफेसर मिश्रा को अस्सी घाट पर चाय के दौरान होने वाली उनकी बेबाक चर्चाओं के लिए जाना जाता था। वे सोशल मीडिया पर भी अपने विचारों और वीडियो के लिए लोकप्रिय थे। चाहे गोबर से उपला बनाने का वीडियो हो या गंगा नदी में छलांग लगाने का वीडियो, उनके हर एक पोस्ट पर समर्थक और आलोचक दोनों ही अपनी प्रतिक्रियाएं देते थे।

kaushal kishore mishra

कार्यक्रम में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र, अशोक पांडे, आर.पी. पाठक, हरेंद्र नाथ राय सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। सभी ने प्रोफेसर मिश्रा के विचारों और शिक्षण शैली की सराहना की और उनके योगदान को याद किया।

kaushal kishore mishra

kaushal kishore mishra

kaushal kishore mishra

kaushal kishore mishra
 

Share this story