संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की बनेगी एबीसी आईडी, होंगे तमाम फायदे 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट) एबीसी आईडी बनेगी। इसके जरिये विद्यार्थियों का रिकॉर्ड सुरक्षित किया जाएगा। उन्हें आगे की पढ़ाई में संस्थान बदलने पर लाभ मिलेगा। 

एबीसी आईडी के जरिये सारे शैक्षणिक रिकॉर्ड एक स्थान पर सुरक्षित रखे जाएंगे। वहीं इससे मिलने वाले क्रेडिट का उपयोग दूसरे संस्थानों में जाने पर भी कर सकेंगे। यूजीसी ने एनआईपी के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के एबीसी क्रेडिट बनवाने के सुझाव दिए थे। विश्वविद्यालयों ने अब इस पर अमल लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्स करने में भी सहूलियत होगी। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का एकेडमिक बैंक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे अन्य विश्वविद्यालयों में भी जल्द ही लागू किया जा सकता है।

Share this story