महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने कुलपति व विधि संकाय के अध्यक्ष का फूंका पुतला, लगाए बड़े आरोप

MGKVP Student Protest
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए LLB के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कुलपति ऑफिस के बाहर कुलपति व विधि संकाय के अध्यक्ष का पुतला फुंका। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 

MGKVP Student Protest

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वर्ष 2019 मे BA LLB (HONS) के नाम पर हमारा प्रवेश लिया गया था और आज 9 सेमेस्टर बीत जाने के बाद विद्यापीठ द्वारा बताया जा रहा है कि उनका प्रवेश BA LLB (HONS) मे नहीं BA LLB (REGULAR) में है।

MGKVP Student Protest

छात्रों का आरोप है कि इस सम्बन्ध में कुलपति व अन्य सम्बंधित अधिकारियों से भी उन्होंने बात की, लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं के समाधान के जगह मामले को शांत रखने की बात कही। इतना ही नहीं, उन्होंने छात्र-छात्राओं से यह भी कहा कि अगर वह मामले को शांत नहीं रखते हैं तो उनके ऊपर मुक़दमा करके उनका कैरियर ख़राब कर दिया जायेगा। इसी के चलते छात्र-छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश है।

MGKVP Student Protest

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story