महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आमरण अनशन पर अब छात्र, छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की कर रहे है मांग
Dec 5, 2023, 15:07 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभाजित सप्ताह से छात्र चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र मंगलवार से आवरण अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के शुद्ध बुद्धि के लिए यज्ञ हवन किया। वही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए।
आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाना चाह रहा है। इसे लेकर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को गुमराह कर रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दो बार से छात्र संघ चुनाव को चल रहा है, जबकि शासन की तरफ छात्रसंघ चुनाव न करवाए जाने का कोई भी आदेश नहीं है।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दिया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव कराने की घोषणा नहीं करता है,तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वही विश्वविद्यालय में 11 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होने वाला है। ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के द्वारा आमरण अनशन शुरू किए जाने से विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।