काशी विद्यापीठ में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
छात्रों की प्रमुख मांगें
छात्रों का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं। इनमें हॉस्टल की स्थिति में सुधार, कैंपस में रेस्टोरेंट की सुविधा और रोपवे निर्माण के लिए बिजली उपकेंद्र के स्थान का मुद्दा शामिल है।

रोपवे निर्माण पर आपत्ति
छात्रों ने विशेष रूप से रोपवे निर्माण के लिए ललित कला विभाग की जमीन के उपयोग पर आपत्ति जताई है। आशुतोष तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर छात्रों की सुरक्षा को खतरा पहुंचा तो वह आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा, "हम किसी भी छात्र की जान जोखिम में डालने वाले निर्णय को लागू नहीं होने देंगे।"

प्रशासन की चुप्पी पर नाराजगी
छात्रों ने कल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक उन्हें कोई लिखित उत्तर नहीं मिला है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से छात्र नेता शिवम तिवारी, राहुल पांडेय, हर्ष, सुधांशु मिश्रा, निशांत सिंह, प्रियांशु त्रिपाठी, प्रिंस पटेल, आदर्श, सचिन यादव और अन्य छात्र शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने डेरा डाल रखा है। छात्रों के नारों और तख्तियों से परिसर का माहौल गर्म है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे।

