‘छात्र तो कॉलेज आ जाते हैं, प्रोफेसर नहीं आते’ डीन कार्यालय के बाहर BHU सोशल साइंस डिपार्टमेंट के छात्र बैठे धरने पर
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन [BHU Management] ने आकस्मिक B.A., Bsc. अंतिम वर्ष 6सेमेस्टर भूगोल विषय की परीक्षा कम उपस्थिति बताकर निरस्त कर दी। छात्रों का आरोप है कि हम लगातार आते हैं लेकिन प्रोफेसर क्लास में नहीं आते। परीक्षा की तिथियां आने पर प्रोफेसर अंतिम बीस दिन क्लास लेने के लिए बुलाते हैं, और कोई न कोई बहाना बनाकर लगातार नहीं आते। उसमें अगर कोई छात्र अचानक उनके बुलाने पर अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी अटेंडेंस काट दी जाती है।
छात्रों की मांग है कि क्लास रूम के बाहर प्रोफेसर की उपस्थिति चेक करने के किये बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई जाएं जिससे उनकी भी उपस्थिति चेक हों। अगर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड होता है तो हम वृहद आंदोलन करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।