बीएचयू कुलपति का छात्रों ने फूंका पुतला, कैंपस के बटवारे पर भड़के छात्र 

MNB
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। IIT BHU में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले को लेकर अब बीएचयू में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ABVP के बाद बीएचयू में NSUI के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीएचयू कुलपति पुतला फूंका है। डीएसडब्ल्यू के बहार एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और छात्र -छात्राओं ने बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दिया कि यदि कैंपस को बाटने की कोशिश की गई तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

CV

छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना की निंदा करते हुए छात्रों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग किया। NSUI के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कैंपस में बाउंड्री वॉल तैयार करने की बात कह रही है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र -छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है और अपनी इन नाकामियों को छुपाने के लिए कैंपस को बाटने की बात कहा रही है। जो विश्वविद्यालय के किसी छात्र संगठन और छात्र -छात्राओं को मंजूर नही है। 

XC
वही छात्राओं ने विश्विद्यालय प्रशासन से मांग किया कि विश्वविद्यालय में बाउंड्री वॉल बनाने से अच्छा है, कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ता जाए।

XC

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story