फूलपुर में सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन, एयरपोर्ट मार्ग जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीय छात्रा घायल हो गई। जिसके ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने जबरदस्त तरीके से शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट मार्ग पर मंगारी के समीप बीते शनिवार को विद्यालय जाते समय 14 वर्षीय छात्रा व उसके भाई को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था। दुर्घटना में घायल दोनों भाई बहन का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इस बीच बुधवार की भोर में छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। रोते-बिलखते मृतक छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे।
छात्रा की मौत से आक्रोश में आये परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को एयरपोर्ट के मुख्य मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया और ऐसे में वहां आने-जाने वाले विमान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं आक्रोशित ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये।
स्थिति यह हो गई कि एयरपोर्ट का मुख्यमार्ग जाम होने के चलते विमान यात्री पैदल चलते नजर आये। सड़क पर काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एयरपोर्ट के मुख्यमार्ग पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। ग्रामीण लगातार नारेबाजी करते रहे। मौके पर एयरपोर्ट के बाद एन एच 56 पूरी तरह से जाम हो गया है। मौके पर एसीपी गोमती जोन भारी फोर्स के साथ मौजूद हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।