लंका पर मिनी बस की चपेट में आया स्कूटी सवार छात्र, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत कामधेनु अपार्टमेंट के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां अनियंत्रित मिनी बस ट्रवेल ने एक ओला स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कूटी सवार छात्र नितिन (पुत्र संतोष सिंह), उम्र 18 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पास में मौजूद राजगीरों ने तत्परता दिखाते हुए लंका थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल छात्र को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया।

vns

नितिन, जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के खुर्भुजा गांव का निवासी है और वाराणसी के प्रतिष्ठित सीएचएस स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। इसके अलावा वह जीआरएस कोचिंग सेंटर में भी पढ़ाई करता है।

vns

पुलिस ने छात्र के परिजनों कोघटना  सूचना दी, जिसके बाद परिवारजन ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। स्कूटी को सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय थाने में रखा गया है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस को बीएचयू चौकी में खड़ा कराया गया है।

vns

vns
 

Share this story