BHU में बनेगा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, 4 मंजिला इमारत में होंगी तमाम सुविधाएं 

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर बनाया जाएगा। 4 मंजिला इमारत में तमाम तरह की सुविधाएं होंगी। दो ब्लाकों में बनने वाले भवन में ग्रीनरी समेत अन्य जरूरी इंतजाम रहेंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को थियेटर, इनडोर गेम, कला जैसी गतिविधियां आयोजित करने में दिक्कत न होने पाए। 

फिलहाल विश्वविद्यालय में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां छात्र-छात्राएं इस तरह की गतिविधियां आयोजित कर सकें। इसको देखते हुए सभी संकायों के छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी जगह बनाने की योजना है, जहां छात्र-छात्राएं पढ़ाई-लिखाई के इतर खेलकूद और कला से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में शरीक हो सके। 

बीएचयू के मैत्री जलपान गृह के समीप स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। भवन का क्षेत्रफल 12474 वर्ग मीटर प्रस्तावित किया गया है। दोन ब्लाकों में बनने वाले भवन को ऊपर से जोड़ा जाएगा। वहीं बेसमेंट में पार्किंग के साथ ही एक आडिटोरियम भी बनवाया जाएगा। यहां विद्यार्थी डांस परफार्मेंस और थियेटर जुड़ी गतिविधियां कर सकेंगे। 

एसएसी में रहेंगी ये सुविधाएं 
बीएचयू में बनने वाले स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (एसएसी) में लेक्चर थियेटर कांप्लेक्स, स्टूडेंट स्टडी रूम, इनडोर गेम हाल, बुक स्टोर और स्टेशनरी, ओपेन एरिया और पेंटिंग के लिए आर्ट स्पेस, कैफेटेरिया का निर्माण कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story