हड़ताल : कैंट इलाके में 24 घंटे से बत्ती गुल, गहराया पेयजल संकट, जनता हलकान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बिजलीकर्मियों की हड़ताल के चलते शहर के कई फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कैंट के परेड कोठी इलाके में पिछले 24 घंटे से बत्ती गुल है। इससे पेयजल का संकट गहरा गया है। लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा। प्रशासन की ओर से मुकम्मल वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। 

कैंट निवासी मीना ने बताया कि पिछले 24 घंटे से बिजली-पानी नहीं है। इलाके में पेयजल का संकट पैदा हो गया है। इसके चलते जीवनयापन मुश्किल हो गया है। परेड कोठी के बबलू सोनकर का कहना रहा कि गुरुवार से ही बिजली व पानी नहीं है। इसके चलते दिक्कत हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। 

रानी ने कहा कि कल से ही बिजली नहीं है। पानी के बगैर रह रहे हैं। जिसके दरवाजे पर पानी के लिए जा रहे हैं, वह उन्हें भगा दे रहा। कहा कि पानी की कमी के चलते दिक्कतें हो रही हैं। 


 

Share this story