वाराणसी में ट्रैफिक सुधार को लेकर सख्ती जारी, 699 वाहनों का चालान, 2 पर FIR, 15 लाख से ज्यादा का जुर्माना, पुलिस कमिश्नर खुद उतरे सड़क पर
वाराणसी। शहर में सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को प्रमुख चौराहों और मार्गों का फिर से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात की वास्तविक स्थिति, ट्रैफिक फ्लो, पार्किंग व्यवस्था, वन-वे, यू-टर्न और डायवर्जन की प्रभावशीलता का गहन अवलोकन किया गया तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।
रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर विशेष अभियान
निरीक्षण के क्रम में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 699 वाहनों का चालान किया गया, 39 वाहनों को सीज किया गया, कुल 15 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और 2 पर रिपोर्ट दर्ज किए गए। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मण्डुवाडीह और कैण्ट क्षेत्र में अतिक्रमण पर नाराजगी
मण्डुवाडीह चौराहे पर वन-वे, यू-टर्न और डायवर्जन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। यहां पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा न होने देने के निर्देश दिए गए। वहीं कैण्ट और शिवपुर क्षेत्र में जेपी मेहता से जेल रोड तक सड़क किनारे अतिक्रमण, ठेलों और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण उत्पन्न यातायात अवरोध पर पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
बीएलडब्ल्यू गेट और रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त
बीएलडब्ल्यू गेट के सामने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के बाद नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो। बनारस रेलवे स्टेशन क्षेत्र में वाहन केवल निर्धारित स्टैंड में ही खड़े करने के निर्देश दिए गए और स्टैंड के बाहर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

नरिया से कैंसर हॉस्पिटल मार्ग पर सख्ती
नरिया तिराहा से कैंसर हॉस्पिटल तक सड़क किनारे और पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरे मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए निरंतर निगरानी करने को कहा गया।
यातायात नियमों के पालन पर जोर
पुलिस आयुक्त ने ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और वन-वे व्यवस्था के उल्लंघन के मामलों में प्रभावी और निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की है।

