संपत्ति कर वसूली में सख्ती, नगर आयुक्त ने राजाबाजार-नदेसर के होटलों का किया निरीक्षण, अफसरों को दी चेतावनी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम में संपत्ति कर वसूली की धीमी प्रगति को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लक्ष्य पूरा नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन कम से कम 10 भवनों का स्वयं असेसमेंट करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही इन असेसमेंट की लिखित रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए, ताकि कर वसूली की प्रगति पर सीधी निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि संपत्ति कर नगर निगम की प्रमुख आय का स्रोत है और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।

नगर आयुक्त ने विशेष रूप से नव विस्तारित नगर क्षेत्रों में अब तक असेसमेंट से बाहर रह गए व्यावसायिक भवनों को तत्काल चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अनएसेस्ड भवनों पर बिना देरी किए सीधी और प्रभावी कार्रवाई की जाए, जिससे नगर निगम को राजस्व हानि न हो। इसके साथ ही सभी राजस्व निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से कैंप लगाकर मौके पर ही कर वसूली सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

इसी क्रम में नगर आयुक्त ने राजाबाजार और नदेसर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 10 बड़े होटलों और व्यावसायिक भवनों के संपत्ति कर असेसमेंट का स्वयं मौके पर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई और असेसमेंट प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि संपत्ति कर वसूली या असेसमेंट कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य समयबद्ध तरीके से राजस्व वसूली सुनिश्चित करना है, ताकि शहर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Share this story