मांगों को लेकर पटरी व्यवसायी मुखर, नगर आयुक्त को सौंपा पत्रक, समस्याओं के निस्तारण की मांग 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मांगों को लेकर पटरी व्यवसायी मुखर हैं। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में नाइट मार्केट की दुर्व्यवस्था, वेंडिंग जोन निर्धारण और पटरी व्यवसायियों के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। 

प्रतिनिधिमंडल ने चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे कैंट स्टेशन के सामने स्थित नाइट मार्केट में व्याप्त अव्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मांसाहारी रेस्टोरेंटों द्वारा सड़कों पर बिखरे अपशिष्टों से काशी की धार्मिक छवि और स्वच्छता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। संगठन ने मांग की कि नाइट मार्केट में मांसाहारी दुकानों को तत्काल बंद कर, बिजली, पानी, और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, केवल शाकाहारी वस्तुओं के क्रय-विक्रय के लिए स्थानीय पटरी व्यवसायियों को स्थान आवंटित किया जाए। संगठन ने पहले श्रेया इंटरप्राइजेज द्वारा आवंटन में हुई कथित धांधली का भी विरोध किया था।

नले

संगठन ने यह भी मांग की कि स्थानीय पटरी व्यवसायियों को पहचान पत्र जारी किए जाएं और वेंडिंग शुल्क डिजिटल भुगतान के माध्यम से लिया जाए। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन द्वारा सुझाए गए 52 वेंडिंग जोनों की जांच के लिए एक समिति गठित की जाए, जिसमें जोनल अधिकारी, ट्रैफिक सीपी, और संगठन का एक प्रतिनिधि शामिल हो। यदि आवश्यक हो, तो वेंडरों को अन्य स्थानों पर व्यवस्थित कर नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाए। संगठन ने पुलिस द्वारा पटरी व्यवसायियों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की।

अभिषेक निगम ने बताया कि पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014 का अनुपालन जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा स्ट्रीट वेंडरों पर की जा रही कठोर कार्रवाई को निंदनीय बताया और पुलिस आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। नगर आयुक्त ने मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 


उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त को पत्र भेजेंगे। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर सभी वेंडिंग और नो वेंडिंग जोनों का पुलिस प्रशासन, जोनल अधिकारी, और संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुनः निरीक्षण कर सूचीबद्ध किया जाएगा। यह सूची 10 जून को होने वाली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णायक भूमिका निभाएगी। नाइट मार्केट के मुद्दे पर नगर आयुक्त ने कहा कि काशी आगमन द्वार पर मांसाहारी दुकानों का सर्वे कर उन्हें तत्काल बंद किया जाएगा। नाइट मार्केट को स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा, जिसमें केवल सूचीबद्ध स्ट्रीट वेंडरों का समायोजन सुनिश्चित होगा।

इस दौरान संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, संरक्षक अनिल कुमार, डॉ. गौरव प्रकाश, प्रदीप कुमार, अस्पताली सोनकर, कमलेश जायसवाल, गणेश यादव, मनोज जायसवाल, अनमोल निगम, लक्खू सोनकर, अनिल निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story