नाइट मार्केट से विस्थापित पटरी व्यापारी वेंडिंग जोन में होंगे स्थापित, तीन सदस्यीय समिति गठित

वाराणसी। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट से विस्थापित रेहड़ी-पटरी वालों को वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए अफसरों की तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति को नाइट मार्केट से विस्थापित पटरी व्यापारियों को चिह्नित कर उन्हें वेंडिंग जोन में स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी वरूणा पार जितेंद्र आनंद, जिला परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। उन्होंने समिति को निर्देशित किया है कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अवस्थित नाइट बाजार के स्थलीय सत्यापन सूची से रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को चिह्नित कर उन्बें वेंडिंग जोन में स्थान आवंटित कराना सुनिश्चित करें।
दरअसल नगर निगम प्रशासन की ओर से नाइट मार्केट से दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। 250 से अधिक दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। काफी संख्या में पटरी व्यवसायी भी विस्थापित हो गए। इसको लेकर नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने विस्थापित पटरी व्यवसाइयों को स्थापित करने की पहल की है।