इस साल बनकर तैयार हो जाएगा एसटीपी भगवानपुर और रमना, गंगा प्रदूषण में आएगी कमी, डीएम ने देखा निर्माण 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सोमवार को जिले के व्यापक भ्रमण पर निकले। उन्होंने कई परियोजनाओं का निरीक्षण कर हाल जाना। इसी क्रम में भगवानपुर में निर्माणाधीन 55 एमएलडी एसटीपी एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित 50 एमएलडी एसटीपी रमना का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य के बाबत जानकारी ली। वहीं मजदूरों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। एसटीपी इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद गंगा प्रदूषण में कमी की उम्मीद है। 

vns

परियोजना प्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन 55 एमएलडी क्षमता के एसटीपी निर्माण की परियोजना 308.09 करोड़ की स्वीकृति एनएमसीजी, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की गयी है, जिसकी वर्तमान तक भौतिक प्रगति 62 प्रतिशत है, जिसे दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त गंगा नदी में गिरने वाले नाले यथा नक्खा नाला एवं अस्सी नाला (अतिरिक्त फ्लों) पूर्ण रूप से टैप कर लिया जाएगा। इससे गंगा नदी के प्रदूषण स्तर में कमी आएगी।

vns

डीएम ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन एसटीपी भगवानपुर के कार्य को श्रमिको की संख्या बढ़ाते हुए समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

vns

Share this story