किस्सा बनारस का: जब कांग्रेस नेता ने अटल जी को गिरफ़्तारी से बचाया, ‘संघी’ को खोजने आया था कोतवाल
इसी बीच अटल जी का बनारस में भी एक किस्सा है, जब एक कांग्रेस नेता ने उन्हें गिरफ़्तारी से बचाया था। घटना आजादी के बाद की है। जब महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर बैन लगा दिया गया था। उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने बनारस के पक्के महाल के दूध विनायक इलाके स्थित एक घर में शरण ली।
यह घर कांग्रेस नेता वीरेश्वर अय्यर का था। वीरेश्वर ने अपने घर में अटल को शरण दी थी। इसकी सूचना कोतवाली थाने में पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब कोतवाल अटल जी को ढूंढते हुए मोहल्ले में पहुंचा। उस दौरान वीरेश्वर पाने घर के बाहर ड्योढ़ी पर खड़े थे। कोतवाल ने वीरेश्वर से पूछा – कोई ‘संघी’ यहां पर है। वीरेश्वर ने तपाक से जवाब दिया – नहीं, कोई संघी यहां पर नहीं है। इतना सुनते ही कोतवाल दबे पांव वापस लौट गया।
बताया जाता है कि वीरेश्वर अय्यर कांग्रेस के तत्कालीन प्रभावशाली नेता थे। इस घटना के बाद अटलजी ने बनारस में अपना ठिकाना बदला दिया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।