‘मोदी योगी को बदनाम करना बंद करो’ बरेका के दुकानों में किराये की वृद्धि के खिलाफ 700 दुकानों के व्यापारी धरने पर बैठे
वाराणसी। बरेका की 700 दुकानों के किराये में हुई 400 प्रतिशत की वृद्धि से रोष में आये व्यापारियों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। इस दौरान व्यापारियों ने वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में बरेका प्रशासनिक भवन पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने डीरेका के पीआरओ को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
व्यापारियों ने ज्ञापन के जरिए मांग किया कि हम दुकानदारों को जितना एरिया लाइसेंस के कागज पर दिया गया है। उतने ही एरिया का किराया लिया जाये, क्यों कि एरिया बढा कर लेने का काई आदेश रेलवे बोर्ड के सर्कुलर में नहीं है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, नयी नीति पुराने सभी निर्देशों नियमों का स्थान ले। इस आदेश के बाद सभी प्रकार के डिपार्टमेंटल और कंसरवेंसी आदि जैसे चार्ज जो पहले से लिए जा रहे थे, निरस्त किये जायें।
व्यापारियों ने मांग किया कि रेलवे बोर्ड के सर्कुलर में किराया गणना का आधार आस पास का बाजार मूल्य कहा गया है। जबकि प्रशासन सर्किल रेट पर किराया गणना कर रहा है, जो गलत है। तुरंत इस गणना को जलाली पट्टी के बाजार मूल्य पर कराया जाये।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि देश और प्रदेश की अच्छी चल रही मोदी योगी की सरकार को बदनाम करने का कार्य बरेका के अधिकारी कर रहे है। जबकि सरकार गरीबों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। हमें पूरा विश्वास है कि मोदी जी प्रशासन को टाइट कर व्यापारियों के उत्पीड़न को तुरंत रोकेंगे।
क्या बोले व्यापारी -
योगिता तिवारी ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन में ऐसा कोई आदेश नहीं है, जिसका हवाला देकर ये एकसाथ 400 प्रतिशत की वृद्धि कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहें है। प्रिया ने कहा कि छोटी छोटी दुकानें चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला व्यापारियों को इस प्रकार बेरोजगार करने का कुत्सित प्रयास बरेका अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण भारी संख्या में महिलाएं आज कामकाज छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर है। रमेश सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे न्याय संगत है तो प्रशासन को तुरंत मानना चाहिए। काशी के कई प्रतिष्ठित समाज सेवी भी व्यापारियों का साथ देने धरने पर बैठे।
धरना प्रदर्शन में बरेका संरक्षिका योगिता तिवारी, संरक्षक सदस्य अखिलेश पाठक, बरेका अध्यक्ष रमेश सिंह, राजेश सिंह महिला मंडल प्रिया अग्रवाल, मनीष गुप्ता महामंत्री संजय निरंकारी युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश, राजीव वर्मा, साहेल कुरैशी, चांदनी पूर्वाचल अध्यक्ष सोनी खान, विश्वनाथ दूबे, रमेश भारद्वाज, रवींद्र जायसवाल, ओम प्रकाश राजभर, महामंत्री बरेका राजनारायण सिंह, समाजसेवी प्रतिभा सिंह एवं हिमाशु गुप्ता आदि के साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरूष दुकानदार धरने पर बैठे रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।