मोहनसराय में हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे घुसी पत्थर लदी ट्रक, ड्राइवर व खलासी घायल  

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मोहनसराय चौराहा के पास हाईवे पर सोमवार की भोर में लगभग 4 बजे अखरी से राजातालाब की तरफ जाते समय ओवरटेकिंग के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक सामने सड़क के किनारे खड़ी हाईवा ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाराबंकी निवासी ड्राइवर मनीष कुमार (28 वर्ष) तथा खलासी कुलदीप (23 वर्ष) दोनों घायल हो गये।

स्थानीय लोगों ने उक्त दोनों घायलों को बगल के हास्पिटल में उपचार कराया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एनएचएआई विभाग के कर्मचारियों ने सुचारू रूप से आवागमन के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कराया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मिर्जापुर से पत्थर लाद कर बहराइच के लिए जा रहे थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story