दालमंडी में बिक रहा चोरी का मोबाईल, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, दुकानदार सहित चोर हुए गिरफ्तार

AS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध दालमंडी मार्केट में चोरी का मोबाईल बेचने और खरीदने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है, इसकी जानकारी पुलिस को तब हुई जब एक शातिर मोबाइल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। शातिर चोर ने मोबाइल चोरी से लेकर मोबाइल के लॉक तोड़ने और उसे बेचने को लेकर सारे राज पुलिस के सामने उगल दिए। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने दालमंडी से चोरी का मोबाईल खरीदा उसे बेचने और मोबाइल का लॉक बिना कागजात तोड़ने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी हुए 21 एंड्रॉयड मोबाईल फोन बरामद किया है। 

NB N

दालमंडी में चोरी का मोबाईल खरीदने और बेचने के कारोबार को लेकर डीसीपी काशी जोन ने बताया कि विगत 14 नवंबर को चौक पुलिस को शिकायत मिली कि एक युवक ने महाराष्ट्र से आए एक श्रद्धालु से दोस्ती कर लॉकर में मोबाइल रखवाया और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगवाया। जिसके पश्चात वह खुद लाइन से बाहर आकर लॉकर से सब सामान लेकर गायब हो गया। इस मामले की जांच के दौरान चौक पुलिस ने अभियुक्त रितिक सोनी को अग्रेसन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया और तलाशी में उसके पास से दो एण्ड्रायड मोबाइल व 120 रूपया बरामद किया।

MNB

अभियुक्त रितिक सोनी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह वाराणसी, गोरखपुर, चन्दौली, मिर्जापुर आदि जिलों में घूम फिर कर मोबाइल चोरी करता है एवं चोरी का मोबाइल दालमण्डी स्थित दुकान में बेचता है। जो मोबाइल दालमंडी का दुकानदार नहीं खरीदता उन मोबाइलों का लॉक दालमण्डी में तुड़वाकर अन्यत्र बेच देता था।

ZX

अभियुक्त रितिक सोनी की निशानदेही पर दालमण्डी से अभियुक्तगण इरफान अख्तर, राशिद अहमद और मो० रेयाज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इरफान अख्तर के पास से चोरी के 9 अदद एण्ड्रायड मोबाइल तथा अभियुक्त राशिद अहमद के पास से 8 अदद एण्ड्रायड मोबाइल के साथ ही अभियुक्त मो. रेयाज के पास से 2 अदद एण्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया। सभी चारो अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

FBV

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story