STF ने डीएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक आरोपी को पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसटीएफ की टीम ने डीएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। चंदौली के चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के पास से आरोपी अभिषेक यादव को पकड़ा। उसके पास से परीक्षा का प्रश्नपत्र और मोबाइल फोन मिला। 

एसटीएफ को सूचना मिली कि चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में डीएलएड सेमेस्टर-3 की परीक्षा के दौरान नकल कराने वाला अभिषेक यादव मौजूद है। इस पर एसटीएफ एक्टिव हो गई और सटीक लोकेशन पर घेरेबंदी कर आरोपी को धर-दबोचा। सकलडीहा के दिवाकरपुर पौरा निवासी अभिषेक पर 22 परीक्षार्थियों का ग्रुप बनाकर उन्हें प्रश्नपत्र बेचने के आरोप में पकड़ा गया। 

एसटीएफ के अनुसार अभिषेक परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप पर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र भेज देता था। उसने इसके लिए 22 परीक्षार्थियों का ग्रुप बना रखा था। प्रत्येक सदस्य से दो हजार रुपये लिए जाते थे।

Share this story