एसटीएफ और पुलिस ने इनामी अपराधी को पकड़ा, छत्तीसगढ़ में प्रापर्टी लीडर की हत्या में रहा शामिल

वाराणसी। एसटीएफ और बड़ागांव पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वांछित 5000 के इनामी अपराधी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ वासू को गिरफ्तार किया है। वह हत्या, लूट, मादक पदार्थ तस्करी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से वांछित था। छत्तीसगढ़ में प्रापर्टी डीलर की हत्या में भी शामिल रहा।
एसटीएफ और पुलिस को सटीक सूचना मिली कि शातिर अपराधी फत्तेपुर तिराहा के पास आने वाला है। इस पर टीम ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। उसके पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी, पुत्र पवन कुमार द्विवेदी, निवासी ग्राम चमरौहा, थाना मानिकपुर, जनपद चित्रकूट का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने बताया कि 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रॉपर्टी विवाद में एक डीलर की हत्या में शामिल था। इसके अलावा, 2020 में बिहार के बक्सर में ज्वेलरी शॉप में लूट, 2019 में वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में ठेकेदारी विवाद में फायरिंग और 2023 में नोएडा में गांजा तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।
विनय के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कुल 12 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वाराणसी में ही उसके खिलाफ लंका थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे अनेक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड़ागांव पर मु.अ.सं. 0301/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।