निजीकरण के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रदेशव्यापी विरोध, वाराणसी में तीन घंटे का प्रदर्शन, ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट देने की कोशिश पर नाराजगी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को वाराणसी सहित प्रदेशभर में बिजलीकर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वाराणसी में अभियंता, अवर अभियंता, तकनीशियन, कार्यालय सहायक, श्रमिक सहित सैकड़ों बिजलीकर्मियों ने अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन चला। इस दौरान बिजली कर्मियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं ग्रांट थार्टन को क्लीन चिट देने पर नाराजगी जताई। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। 

बिजलीकर्मियों का कहना है कि निजीकरण की तैयारी से कर्मचारी मानसिक दबाव में हैं, जिससे राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों में नौकरी जाने और भुखमरी का डर गहराता जा रहा है। इसके बावजूद प्रबंधन उनसे बेहतर वसूली की उम्मीद कर रहा है। आंदोलन में शामिल कई कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी उनके साथ सड़कों पर उतर आए।

vns

विरोध सभा को संबोधित करते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के नेता ई. नीरज बिंद ने आरोप लगाया कि पॉवर कॉर्पोरेशन प्रबंधन अवैध रूप से नियुक्त कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन को बचाने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी अमेरिका में पेनाल्टी झेल चुकी है और फर्जी शपथपत्र देने की दोषी है। इसके बावजूद निदेशक वित्त निधि नारंग को सेवा विस्तार दिया जा रहा है ताकि वह ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट दे सकें।

ई. नरेंद्र वर्मा ने बताया कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में यह आंदोलन शुरू हुआ है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सभी कार्यालयों, परियोजनाओं और जनपदों में आज तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया।

vns

सभा को संबोधित करते हुए विजय सिंह ने बताया कि नए नियुक्त निदेशक वित्त पुरूषोत्तम अग्रवाल ने ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट देने से इंकार कर दिया है और पदभार ग्रहण करने से मना कर दिया है। इसके चलते निदेशक निधि नारंग का कार्यकाल फिर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, जो घोर अनैतिक है।


संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट दी गई, तो यह मामला प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया जाएगा। सभा की अध्यक्षता ई. मनीष राय और संचालन वेदप्रकाश राय ने किया। वक्ताओं में ई. नवदीप सिंह, ई. सौरभ कटेरिया, ई. मायाशंकर तिवारी, संदीप कुमार, प्रशांत कुमार, राजेन्द्र सिंह, विकास कुशवाहा, ज्योति भास्कर आदि शामिल थे।

Share this story