विश्वनाथ मंदिर के पास गिरा मकान, अस्पताल में घायलों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, मुआवजे की मांग
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र में दो मकानों के ज़मीदोज़ होने से 1 महिला की मृत्यु हो गयी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये।जो दुःखद है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंडलीय अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। वहीं उन्हें हिम्मत भी बंधाया। उन्होंने घायलों को कांग्रेस की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं घायलों को मुफ्त उपचार की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ कॉरिडोर बनते समय जिस तरह मशीनरी का इस्तेमाल हुआ, उससे मंदिर परिक्षेत्र के सभी मकान सतह से जर्जर हो गये थे। शासन इस मुद्दे पर बहुत लापरवाह है, उसी का देन है यह लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ। हम माँग करते हैं कि जिस तरह वायनाड में आई त्रासदी में नेता विपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वहाँ पहुँच कर लोगों की मदद में जुटे हैं। हर संभव मदद कर रहे हैं।
उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हुई है, उन्हें संज्ञान लेते हुए तत्काल वाराणसी आना चाहिए व हर संभव मदद करना चाहिए। यहाँ तो मोदी जी की ट्रिपल इंजन की सरकार भी है। हम ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इस दुःख के समय में पूरा कांग्रेस परिवार इन घायलों के साथ खड़ा है ।
उक्त मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, डॉ. राजेश गुप्ता, मंगलेश, मो० उज्जेर, आनंद चौबे, डॉ० मनोज कुमार सिंह, कृष्णा लाल गौड़, रामजी गुप्ता, बाबू लाल यादव लक्कड़, स्वरूप गुप्ता, दीपक अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।