हाथरस की घटना पर प्रदेश के कृषि मंत्री ने व्यक्त किया दुःख, बैठक कर मानसून में खरीफ की फसल को लेकर किसानों को दिए टिप्स
कृषि मंत्री ने बताया कि राजकीय बीज कार्यालय पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हैं। वहीं पर फर्टिलाइजर भी काफी संख्या में उपलब्ध हैं। किसानों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपनी खेती को बढ़ावा देना चाहिए। अब मानसून की शुरुआत हो गई है, इसलिए धान की खेती के लिए किसानों को प्रयास शुरू कर देना चाहिए।
कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यही कारण है कि आगामी 19 जुलाई को लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन करके उन्नत किस्म की खेती के और तरीकों से परिचय कराने के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के किसान भी भाग लेंगे। इसका उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल करेंगे। इसके अलावा 20 जुलाई को नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद में भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें अन्न की पैदावार को बढ़ाने के लिए किसानों के साथ चर्चा की जाएगी। यह कार्यशाला किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
हाथरस की घटना के संबंध में पूछे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद घटनास्थल का दौरा करके न्यायिक जांच का आदेश दिया है। ऐसे में पूरी तरीके से खुलासा हो जाएगा कि इस घटना में कौन दोषी है। विपक्ष इस मामले में भी राजनीति कर रहा है जो कि नहीं होनी चाहिए। बैठक में वाराणसी मंडल के वरिष्ठ कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।