सावन सोमवार पर भारी पड़ा पहली जनवरी का सोमवार, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भोर से ही शुरू हो गया था। पहली जनवरी 2024 को श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किया गया। अभी तक यह रिकॉर्ड पिछले सावन के सोमवार पर था, जिसमें लगभग सात लाख 25 हजार लोगों ने एक दिन में दर्शन किया था। इस बार रात्रि के 9:00 बजे ही या आंकड़ा पार करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में 7 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन कर लिया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार की होने वाली दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूर्व में ही तैयारी कर ली गई थी। इसलिए सभी दर्शनाथियों को बेहतर तरीके से बाबा के दर्शन हो चुके हैं। सोमवार को होने वाले दर्शन ने अब तक का सर्वाधिक दर्शन का रिकॉर्ड पहली जनवरी को दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगला आरती के पश्चात 4:00 बजे जब दर्शन आर्थियों के लिए पट खुल गया वह लगातार देर रात तक चला रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।