रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में श्रीश्री रविशंकर ने काशी के प्रबुद्धजनों संग किया संवाद, ‘ख़ुशी के सार पर हुई चर्चा’
वाराणसी। दो दिवसीय काशी दौरे के दूसरे दिन श्रीश्री रविशंकर सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी के प्रबुद्धजनों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि हममें से हर कोई अपना योगदान देकर गौरवान्वित विकसित भारत का एंबेसडर बन सकता है। राष्ट्र-निर्माण, विकास और प्रगति की इस भावना को औपचारिक रूप देने के लिए प्रधानमंत्री ने 'विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम' का शुभारंभ किया है। ये आंदोलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक स्पष्ट आह्वान है सभी को इस जन-संचालित आंदोलन में शामिल होना चाहिए और 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने में सहायता करनी चाहिए।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उद्यमियों, उद्योगपतियों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टरों, कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं सहित शहर की 1100 से अधिक प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। विकसित भारत एंबेसेडर के सम्मानित बैनर तले यह 36वां सफल आयोजन है। यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में गुरुदेव ने प्रमुख हस्तियों की सभा को संबोधित किया और राष्ट्रीय विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए खुशी, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिकता से संबंधित विषयों पर दृष्टिकोण साझा किया। प्रवचन के दौरान गुरुदेव ने विभिन्न क्षेत्रों में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सराहना की और उनसे विकसित भारत के राजदूत बनने और विकसित भारत की ओर यात्रा का नेतृत्व करने का आग्रह किया। गुरुदेव के ज्ञानवर्धक प्रवचन के बाद, एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया जहां प्रतिभागियों ने खुशी के सार और एक पूर्ण जीवन जीने के बारे में प्रश्न पूछे और चिंताओं को साझा किया। कार्यक्रम का संयोजन रोहित कपूर, राजकुमार शर्मा, शिशिर बाजपेई, सौरभ लड्ढा ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।