श्रीलंका के उच्चायुक्त ने सीएम योगी को भेंट की अशोक वाटिका शिला, बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगेगी यह खास पेंटिंग

वाराणसी। श्रीलंका के उच्चायुक्त अशोक मिलिंडा मोरागोडा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अशोक वाटिका शिला भेंट की। उन्होंने श्रीलंका से संजीवनी बूटी का पौधा लाकर लगाने की भी बात कही। उच्चायुक्त की भेंट की गई यह खास पेंटिंग्स वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगाई जाएगी।
उच्चायुक्त ने सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका-भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश से भी संबंध मजबूत करने के बिंदुओं पर चर्चा की। पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अधिक सहयोग करने पर विचार किया गया।
उच्चायुक्त की ओर से भेंट की गई पेंटिंग्स को बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगाया जाएगा। वहीं संजीवनी बूटी का पौधा भी देश में रोपित किया जाएगा। माना जा रहा कि इस पहल से श्रीलंका के साथ यूपी के सांस्कृतिक और पर्यटन से संबंधी रिश्तों में और मजबूती आएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।