श्री हनुमान जन्मोत्सव: श्री मानस मंडल के वार्षिकोत्सव में बही भजनों की बयार, निकाली गई प्रभातफेरी, राममय हुआ माहौल

hanuman janmotsav
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री हनुमान जन्मोत्सव व श्री मानस मंडल चौखंभा के 16वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंगलवार को प्रभातफेरी व भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री मानस मंडल चौखंभा द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी चौखम्भा, ठठेरी बाजार, चौक, नीचीबाग व बुलानाला होते हुए कर्णघंटा स्थित गुर्जर छात्र सहायक समिति तक जाकर समाप्त हुई। इसके बाद संध्या में भजनों की बयार बही।

hanuman janmotsav

कर्णघंटा स्थित ‘गुर्जर छात्र सहायक समिति’ में चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मानस मंडल के अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय व संरक्षक रमेश चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में श्री गणेश जी, श्री राम दरबार, श्री हनुमान जी, श्री शंकर जी, बाबा तैलंग स्वामी जी, मां दुर्गा और श्री कृष्ण जी का भव्य श्रृंगार अनेक प्रकार के फूलों से किया गया। 

hanuman janmotsav

सौरभ उपाध्याय ने ‘आओ पधारो गौरी के लाला’ गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं परशुराम उपाध्याय ने ‘एक यह भी है मां एक वह भी है’ गाकर भजनों की बयार बहाई। तत्पश्चात सुंदरकाण्ड व इसके बाद संस्था के सभी सदस्यों ने एक के बाद एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद देर रात तक भजन गायन का कार्यक्रम चलता रहा। 

इससे पहले श्री मानस मंडल द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गयी। यह प्रभात फेरी इस दौरान ढोल नगाड़े व डमरुओं की थाप के बीच शंखनाद किया गया। रास्ते भर भक्त रामधुन गाते हुए चल रहे थे। इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। सभी ने एक सुर में ‘जय श्री राम’ के गगनभेदी नारे भी लगाए। जिससे पूरा माहौल राममय हो गया।

hanuman janmotsav

कार्यक्रम में मुख्य कलाकारों में अनिल राज, रवि प्रजापति, विक्की द्रविड़, प्रभु विशाल, रीता तथा और भी दर्जन लोगों ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री भैयालाल, सौरभ उपाध्याय, निलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनोद कुमार सेठ, जय नारायण सिंह, अनुराग अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल आदित्य अग्रवाल, श्याम नारायण मिश्रा, लालचंद चौरसिया, अमित शर्मा एवं विनायक केशरी समेत सेकड़ों लोग उपस्थित रहे।

hanuman janmotsav

कार्यक्रम में ढोलक पर विशाल, ऑर्गन पर सावन, बैंजो पर जियाराम और पैड पर साहिल ने संगत किया। संस्था के अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय ने सभी आगंतुकों और भक्तों को धन्यवाद दिया। 

hanuman janmotsav

बता दें कि 200 सदस्यों वाली संस्था श्री मानस मण्डल  चौखंभा के ओर से विगत 16 वर्षों से श्री हनुमान भक्ति की अविरल धारा बहाई जा रही है। श्रीमानस मण्डल  चौखम्भा  वाराणसी का उद्देश्य भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कार से जन जनमानस एवं सम्पूर्ण राष्ट्र को जोड़ना है। संस्था के ओर से प्रत्येक शनिवार को किसी सदस्य के घर अथवा प्रतिष्ठान पर सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।

hanuman janmotsav

hanuman janmotsav

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story